बोकारो: जिले में इन दिनों अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला केके पॉलिटेक्निक गोविंदपुर में पढ़ने वाले चास के आयुष कुमार का है. जहां धनबाद से आए चार युवकों ने होंडा सिटी कार से अपहरण का असफल प्रयास किया. जिसके बाद घरवालों की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
अपहृत युवक आयुष के अनुसार सभी चारों युवक एक वीडियो दिखाकर उससे पैसे की मांग कर ब्लैकमलिंग कर रहे थे. इसी दौरान जोधाडीह मोड़ से युवक को गाड़ी में बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया जाने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद एक हवलदार ने घटना को देखते हुए युवक को बचाया और चारों अपराधियों को दबोच लिया.