बोकारो: जिले के हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामलों में चाचा-भतीजे की जोड़ी ने तांबा और बैटरी की चोरी की थी, जिसका खुलासा हुआ है. पहले मामले में बीएसएल से 50 किलोग्राम तांबा चोरी के आरोपी बालीडीह के कुंडौरी ग्राम निवासी दिवाकर कुमार उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया है.
हटिया मोड़ के पास बीते 10 जून को एक मोटरसाइकिल पर लगभग 50 किलोग्राम तांबा जब्त किया गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान मंगलवार को दिवाकर उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया है. मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए आरोपी ने बताया कि वह अपने चाचा राकेश साव के साथ मिलकर बोकारो स्टील प्लांट में तांबा स्क्रैप की चोरी किया करता था और उसे दूसरी जगह बेच दिया करता था. 10 जून को वह अपने चाचा राकेश के साथ उसी की मोटरसाइकिल से चोरी किए गए तांबा को बेचने जा रहा था. हटिया मोड़ के पास पुलिस के इशारा किए जाने के बाद वह मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर अपने चाचा के साथ भाग निकला था.