बोकारोः जिले में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. डाका साड़म के पास मुठभेड़ हुई है. यह इलाका जागेश्वर बिहार ओपी क्षेत्र के लुगू पहाड़ी की तलहटी में है. पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग खड़े हुए हैं. घटनास्थल से नक्सलियों के रोजमर्रा के सामान के साथ-साथ डेटोनेटर भी बरामद हुआ है.
बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि नक्सलियों का दमन विरोधी सप्ताह चल रहा है. इसी को लेकर लगातार इस इलाके में पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की कंबाइंड सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग की. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से सिर्फ तीन राउंड फायरिंग की गई. लेकिन घेराबंदी करने से पहले जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए. घटनास्थल से पिट्ठू, दवाइयां, बैग और डेटोनेटर समेत कई दूसरे सामान बरामद किए गये हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की संख्या की ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिली है.