झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM Modi Mann Ki Baat: बोकारो की महिलाओं से पीएम नरेंद्र मोदी ने किया संवाद, बीएसएल निदेशक ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए सेल बोकारो स्टील के सीएसआर विभाग के तहत स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान महिलाएं काफी खुश नजर आईं.

PM Modi Mann Ki Baat
PM Modi Mann Ki Baat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 6:56 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 104वें एपिसोड के जरिए देश के लोगो से बात की. इस दौरान उन्होंने सेल बोकारो स्टील के सीएसआर विभाग के तहत स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से भी सीधा संवाद किया. सेल बोकारो स्टील के सेक्टर 9ए स्थित सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र में स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.

यह भी पढ़ें:PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में लोहरदगा के मसियातु गांव की दिखी झलक, खिल उठा ग्रामीणों का चेहरा

इस दौरान धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण, बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक संकार्य बीके तिवारी सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे. महिलाएं भी आज प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से सीधे जुड़कर काफी खुश नजर आईं. महिलाओं का कहना था कि उनके लिए आज का दिन काफी खुशी का दिन है. क्योंकि पूरा देश आज हमसे जुड़ रहा है और हमारे बने प्रोडक्ट की जानकारी भी लोगों को मिल रही है.

प्रधानमंत्री का जताया आभार:इस मौके पर बोकारो के केंद्र को चुने जाने पर बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक बीके तिवारी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रबंधन महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है. यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है. भाजपा सांसद और विधायक ने बोकारो के लिए इसे एक ऐतिहासिक पल करार दिया. उन्होंने कहा कि इससे हमारी महिलाएं और स्वरोजगार के लिए आगे आएंगी और इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ेगी. उन्होंने आज के इस एपिसोड को भी खास बताया और कहा कि चंद्रयान में भारत के पहुंचने के बाद आज का दिन भी ऐतिहासिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details