बोकारो: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 104वें एपिसोड के जरिए देश के लोगो से बात की. इस दौरान उन्होंने सेल बोकारो स्टील के सीएसआर विभाग के तहत स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से भी सीधा संवाद किया. सेल बोकारो स्टील के सेक्टर 9ए स्थित सीएसआर प्रशिक्षण केंद्र में स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.
PM Modi Mann Ki Baat: बोकारो की महिलाओं से पीएम नरेंद्र मोदी ने किया संवाद, बीएसएल निदेशक ने जताया प्रधानमंत्री का आभार - etv news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए सेल बोकारो स्टील के सीएसआर विभाग के तहत स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान महिलाएं काफी खुश नजर आईं.
Published : Aug 27, 2023, 6:56 PM IST
इस दौरान धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण, बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक संकार्य बीके तिवारी सहित अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे. महिलाएं भी आज प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से सीधे जुड़कर काफी खुश नजर आईं. महिलाओं का कहना था कि उनके लिए आज का दिन काफी खुशी का दिन है. क्योंकि पूरा देश आज हमसे जुड़ रहा है और हमारे बने प्रोडक्ट की जानकारी भी लोगों को मिल रही है.
प्रधानमंत्री का जताया आभार:इस मौके पर बोकारो के केंद्र को चुने जाने पर बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक बीके तिवारी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रबंधन महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है. यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है. भाजपा सांसद और विधायक ने बोकारो के लिए इसे एक ऐतिहासिक पल करार दिया. उन्होंने कहा कि इससे हमारी महिलाएं और स्वरोजगार के लिए आगे आएंगी और इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ेगी. उन्होंने आज के इस एपिसोड को भी खास बताया और कहा कि चंद्रयान में भारत के पहुंचने के बाद आज का दिन भी ऐतिहासिक है.