झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंद खदान की चाल में तीन दिन से दबा है शख्स, सीसीएल की रेस्क्यू टीम कर रही तलाश - CCL Kathara field

Bokaro Mine Accident, सीसीएल की बंद खदान में चाल धंसने से एक व्यक्ति दब गया है. खदान बंद होने की वजह से तीन दिन से अज्ञात शख्स खदान में ही फंसा हुआ है. सीसीएल की रेस्क्यू टीम उस लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. CCL Kathara Field के स्वांग स्थित बंद करमटिया खदान की ये घटना है.

One person suppressed due to collapse of closed CCL mine in Bokaro
बोकारो

By

Published : Aug 21, 2022, 12:37 PM IST

बोकारोः जिले के बेरमो कोयलांचल में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र (CCL Kathara field) के स्वांग स्थित बंद करमटिया खदान में अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान चाल धंसने से हादसा (Bokaro Mine Accident) हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति दब (person suppressed due to mine collapse) गया है. बंद खदान होने की वजह से घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी सीसीएल प्रबंधन उस व्यक्ति को निकाल पाने के असफल रहा है.

इसे भी पढ़ें- पत्थर खदान में डूबने से सास बहू की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

हालांकि सीसीएल की रेस्क्यू टीम के 6 सदस्य खदान के अंदर गए और लापता व्यक्ति की तलाश की. मगर खदान के अंदर उसका कोई सुराग नहीं (mine collapse of CCL in Bokaro) मिला. रेस्क्यू टीम के मैनेजर माइनिंग आरके सिंह की देख-रेख में टीम के कैप्टन सुनील कुमार कश्यप, वाइस कैप्टन नितेश कुमार अमित कुमार, सुंदर लाल ने खदान के अंदर प्रवेश किया था. स्टैंड बाई में ईश्वर प्रसाद और दीनाराम मांझी थे.

देखें वीडियो

इस मौके पर गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, परियोजना पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर आशीष खाखा, थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि काफी दूर तक खदान के अंदर गए थे, वहां कुछ कोयले से भरी बोरियां और चप्पल देखे गए. लेकिन खदान के अंदर खतरे की संभावना को देखते हुए वो सभी वापस लौट आए. रेस्क्यू टीम के वापस लौटने के बाद परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में पुलिस और प्रशासन के साथ बैठक की. जिसमें एक बार दोबारा उस बंद खदान में जाने की तैयारी पर विचार विमर्श किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल खदान के अंदर फंसे व्यक्ति के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details