बोकारो:जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू रहा. पूरे शहर में कोरोना के खिलाफ लोग घरों में बंद रहे और इस महामारी के खिलाफ लोगों ने एकजुटता दिखाई. सुबह से ही बोकारो की सड़कें सुनी थी इसके बाद यहां 5 बजते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना से लड़नेवाले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी जांचकर्ताओं के समर्थन में लोगों ने अपने घरों के बाहर ताली- थाली बजाई.
बोकारो में लोगों ने ताली-थाली बजाकर बढ़ाया उत्साह, सुनी थी सड़कें - बढ़ाया लोगों का उत्साह
बोकारो में रविवार को शाम 5 बजे शहर लोगों ने ताली, थाली, घंटी और शंख बजाकार जिम्मेदारी निभानेवालों का उत्साह बढ़ाया. इसमें महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए.
ताली बजाते लोग
बोकारो शहर में कोरोना के खिलाफ लोग घरों में बंद रहे और इस महामारी के खिलाफ लोगों ने एकजुटता दिखाई. सुबह से जहां बोकारो की सड़कें सुनी थी, तो सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद पड़े थे. शाम के 5 बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियों के पास आकर ताली-थाली, घंटी और शंख बजाकर कोरोना से लड़नेवाले लोगों के समर्थन में उत्साह बढ़ाया.