झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में जंगली हाथियों का आतंकः 15 दिन से उत्पात मचा रहे गजराज, गांव छोड़कर भाग रहे लोग - झारखंड में जंगली हाथी

बोकारो में पिछले 15 दिन से जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है. उनका ये झुंड खेतों में लगी फसलों को रौंद रहा और लोगों के घरों को तोड़ रहा है. दहशत के मारे लोग अपना गांव और घर छोड़ने को मबजूर हो गये हैं. wild elephants terror in Bokaro.

elephants-terror-bokaro-destroy-houses-farms
बोकारो के नावाडीह प्रखंड में हाथियों का आतंक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 12:50 PM IST

बोकारो:भोजन की तलाश में जंगली हाथियों का झुंड जिले के रिहायशी इलाकों और गांवों में प्रवेश कर जा रहा है. जंगली हाथियों के उत्पात से लोग काफी परेशान हैं और वो अपने गांव घर को छोड़ने के लिए मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें:Elephant Terror In Latehar: लातेहार में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, कई एकड़ में लगे फसल को किया बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

बीते 15 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड बोकारो जिले में नावाडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में उत्पात मचा रहा है. जंगली हाथियों के दल में कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं. ये झुंड इतना बेकाबू और बेखौफ है कि घरों में घुसकर अनाज खा रहा और बाद में उसी घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दे रहा है. वनरक्षी और हाथी भगाओ दल भी इन हाथियों को खदेड़ने में अब तक नाकाम है.

जिला के नावाडीह प्रखंड के कंजकीरो, पलामू, बेरमो प्रखंड के सीसीएल कॉलोनी गोविंदपुर, बोकारो थर्मल सहित कई गांव में जंगली हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है. वहीं जंगली हाथी ग्रामीणों के घरों में घुस कर अनाज खा जा रहे हैं और उनके घरों को तोड़ रहे हैं. भोजन की तलाश में हाथी गांवों में प्रवेश कर धान, मकई समेत अन्य फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जंगली हाथियों के कारण अब लोग अपने घरों को छोड़ कर अन्य स्थानों पर जाने लगे हैं. लोग जंगल में मशाल, टॉर्च और अन्य उपकरणों के साथ जंगली हाथियों के झुंड को खदेड़ने में लगे हुए हैं.

जंगली हाथियों को खदेड़ने के लिए वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. वनरक्षी पटाखों और मशाल के साथ उन्हें भगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल पायी है. बता दें कि जंगली हाथियों का दल हर साल बरसात के समय इन क्षेत्रों में पहुंचता है. इस बार विचरण कर रहा जंगली हाथियों का दल काफी आक्रामक है जो आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है. अगर ऐसे ही वो आबादी वाले क्षेत्रों में घूमते रहे तो इनका प्रकोप आम लोगों को झेलना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details