बोकारो: कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन की वजह से लोगों से जहां सालों से पुराना रोजगार छीन गया लेकिन अपने और अपने बच्चों का पेट भरने के लिए लोगों ने वही नए रोजगार को अपना कर अपने परिवार का पहिया खिंच रहे है लेकिन सरकार से कोई मदद नहीं ले रहे है.
इस बारे में पूर्व गोलगप्पा विक्रेता और वर्तमान मे सब्जी विक्रेता बिनोद कुमार नायक ने बतया की लॉकडाउन की वजह से पुराना बिजनस बंद हो गया और परिवार के पास रोजी रोजगार की समस्या उतपन्न हो गई तब सब्जी का व्यापार करने को ठान लिया और आज अपने मोटर साइकिल से घूम-घूम कर सब्जी बेच कर परिवार पाल रहा है. इसी प्रकार पूरन कुमार साव जो पहले चाय और मिठाई की दुकान चलाते थे. आज आलू, प्याज, लहसुन बेच कर अपना और परिवार का जीवन चला रहे है.