बोकारो:जिले में कोरोना महामारी ने जीवनशैली के साथ परंपरा और त्योहारों के तौर-तरीकों पर भी गहरा असर डाला है. सोमवार को रक्षा बंधन है. हर साल इसी पर्व से ही त्योहारों का सिलसिला शुरू होता था. लेकिन इस साल इस पर्व को लोग सुरक्षा के साथ मनाने की बात कह रहे है. इस पर्व को लेकर जहां सेक्टर-4 के सिटी सेंटर में भीड़ उमड़ पड़ती थी. आज वहां लोग सतर्कता के साथ खरीदारी करते देखे जा रहे हैं.
चालीस फीसदी कम है मिठाई की कीमत
राखी बेच रहे दुकानदार का कहना है कि इस बार रखी बाजार में आने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. इस कारण राखी का दाम भी काफी ज्यादा है. जिस कारण ग्राहक सभी दुकान घूम कर कम कीमत पर राखी की तलाश कर रहे हैं. इस राखी के पर्व में मिठाई की भी मांग पहले अधिक रहती थी, लेकिन इस बार पहले से चालीस फीसदी कम है.