बोकारो:जिला सदर अस्पताल में चिकित्सकों की गैर-मौजूदगी मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. चिकित्सकों के चैंबर में नहीं बैठने के कारण मरीज घंटों इंतजार कर इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. संक्रमित सहित अन्य मरीज इलाज कराने के लिए घंटों इंतजार करते रहे लेकिन डॉक्टर नहीं दिखे. मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों के अस्पताल में मौजूद नहीं रहने पर नाराजगी जताई.
बोकारो: सदर अस्पताल में घंटों घूमते रहे मरीज, नदारद रहे डॉक्टर - no doctor in Sadar Hospital of Bokaro
बोकारो के सदर अस्पताल में गुरुवार को मरीज और उनके परिजन डॉक्टर की तलाश में भटकते रहे. डॉक्टर अस्पताल से नदारद रहे. मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों के अस्पताल में मौजूद नहीं रहने पर नाराजगी जताई.
यह भी पढे़ं:राजद सुप्रीमो के जेल से बाहर आने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी, किसी भी वक्त रिहा हो सकते हैं लालू
मरीज के परिजनों का कहना है कि हम इलाज कराने आए हैं. लेकिन कोई भी चिकित्सक अपने चैंबर में मौजूद नहीं है. जिसके कारण हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. कोरोना संक्रमित मरीज के साथ आई महिला ने बताया कि मेरे रिश्तेदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद डॉक्टर से इलाज कराने आई लेकिन यहां कोई चिकित्सक नहीं मिले. यहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से पूछा तो उन लोगों ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर जाकर दिखाने की बात कही. डॉक्टर कहां थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.