झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन खुलने से एक घंटा पहले ट्रेन कैंसिल होने की मिली सूचना, यात्री हुए परेशान

बोकारो स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन खुलने से एक घंटा पहले सूचना मिलती है कि उनकी ट्रेनें कैंसिल हो गई है. इस वजह से वहां पहुंच चुके यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा (Train Cancellations at Bokaro Station).

Train Cancellations at Bokaro Station
Train Cancellations at Bokaro Station

By

Published : Oct 27, 2022, 10:03 AM IST

बोकारो: गया- कोडरमा के बीच मालगाड़ी की बोगी डिरेल होने के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है (Goods Train Accident at Gaya- Koderma Route). जिस कारण रांची- मुरी होकर बोकारो से कोडरमा-गया होकर पटना और दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है (Train Cancellations at Bokaro Station). जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:दिल्ली हावड़ा रूट पर मालगाड़ी डीरेल, झारखंड बिहार जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

यात्री हुए काफी परेशान: बोकारो रेलवे स्टेशन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्री परेशान नजर आए. किसी को एम्स में बच्चे का इलाज कराने जाना था, तो कोई इमरजेंसी में दिल्ली जा रहा था, तो कोई बनारस, तो कोई सासाराम. ट्रेन के कैंसिल होने की जानकारी समय से नहीं मिलने के कारण यात्री अपने बच्चों और परिवार वालों के साथ स्टेशन पहुंच गए थे और स्टेशन पर बैठकर अब अपने गंतव्य तक जाने के लिए चिंतित दिखें.

देखें वीडियो

ट्रेन कैंसिल की सूचना एक घंटा पहले मिली: यात्रियों का कहना था कि उन्हें अगर सूचना पहले मिल जाती तो वह वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क मार्ग से निकल जाते. लेकिन ट्रेन खुलने से एक घंटा पहले मैसेज से जानकारी मिली कि ट्रेन कैंसिल हो गई है. ऐसे में हमलोगों के सामने कोई विकल्प नहीं दिखा, हम अपने बच्चों को लेकर स्टेशन पहुंच गए. स्थिति यह है कि बच्चे को पिलाने वाला दूध भी खत्म हो गया, तो हम बच्चे को क्या खिलाएंगे? इस दौरान बच्चे भी रोते बिलखते काफी परेशान नजर देखे गए.

बोकारो स्टेशन मास्टर ने बताया: बोकारो रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ऐके हलदार ने बताया कि इस रूट की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. यहां दो बजे से ही अनाउंस किया जा रहा है ताकि पैसेंजर को जानकारी हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details