बोकारोःकोविड-19 के संक्रमण काल में पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा सी गई है. ऐसे में झारखंड प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पहले ऑटो को सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करते हुए परिचालन के निर्देश दिया था. अब अनलॉक 4 में प्रदेश के अंदर बसों को नियमों का पालन करते हुए चलाने का निर्देश दिया है.
'पैसे बचाने के लिए चलते हैं पैदल'
इस आदेश के बाद यात्रियों को पहले से दोगुना किराया का भुगतान कर सफर करना पड़ रहा है. इसको लेकर यात्री अचानक से आर्थिक बोझ बढ़ने की बात कह रहे हैं. यात्रियों का कहना है अब प्रतिदिन शहर में आने जाने के लिए ₹30 खर्चा करना पड़ रहा है, जिससे हम लोग अब कुछ दूर तक पैदल ही चलना बेहतर समझते हैं. लोगों का कहना है सरकार को इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए. क्योंकि कमाई जस की तस है और खर्च में अधिकता आ गई है. वहीं एक यात्री ने कहा कि जो नियम बनाया गया है, हम लोगों के लिए भी बनाया गया है ऐसे में नियमों का पालन करते हुए सफर करना है.
'नहीं निकाल पा रहे खर्च'