बोकारोःअमलाबाद ओपी इलाके के बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक तिलाटांड इलाके में कोयले के अवैध उत्खनन करने के दौरान चाल धंस गई. हादसे में इसी गांव के चार व्यक्ति चाल में दब गए. ये चारों व्यक्ति श्रावण रजवार, लक्ष्मण रजवार, अनादि सिंह और भरत सिंह बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
इधर, मामले की जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई है. चाल में फंसे व्यक्तियों के परिजन भी परेशान है, प्रशासन से इन्हें बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन उन्हें निकाला नहीं जा सका.
ये भी पढ़ें-Workers of Jharkhand Trapped in AP: समुद्री टापू पर फंसे 16 मजदूर, सीएम से लगाई घर वापसी की गुहार
इधर, प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू न होने से स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के रवैये को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय ओपी प्रभारी पर भी लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है.
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की बंद खदान के पास भीड़ रावण रजवार की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने उसके पति को यहां बुलाया था, जब वह घर नहीं लौटा तो वे लोग यहां आए. यहां पहुंचने पर उसकी आवाज सुरंग से आ रहा थी. वहीं रिश्तेदार प्रदीप रजवार ने बताया कि शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे, आवाज लगाने पर भीतर से चाल में फंसे लोग बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की खदान में फंसे युवकों के परिजनों का बुरा हाल BCCL से नहीं आई मदद
स्थानीय लोग अपने स्तर से ऐसे लोगों को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद जरूर कर रहे हैं. लेकिन किसी भी प्रकार की कामयाबी उन्हें नहीं मिल पाई. लोग बीसीसीएल से रेस्क्यू टीम मंगा कर लोगों को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की खदान में फंसे युवकों के परिजनों का बुरा हाल परिजनों का बुरा हाल
तिलाटांड गांव के युवकों के पर्वतपुर कोल ब्लॉक की बंद खदान में फंसने के बाद से घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. सब पुलिस-प्रशासन और BCCL से परिजनों को बचा लेने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू हो गई है. शुक्रवार से ही रिश्तेदार मौके पर डटे हैं और बचाव कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं.