झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षक का छात्रा के साथ अश्लील चैट, अभिभावकों ने स्कूल में किया जमकर हंगामा - ranchi news

बोकारो में एक शिक्षक की छात्रा से अश्लील चैट सामने आई है. इसे लेकर अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. सभी अभिभावक आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग कर रहे हैं.

obscene chat of teacher with school girl
obscene chat of teacher with school girl

By

Published : Jul 26, 2023, 3:53 PM IST

देखें वीडियो

बोकारो: जिले के ललपनियां डीएवी स्कूल में एक आर्ट्स शिक्षक पर स्कूल की ही बच्ची को परेशान करने का आरोप लगा. टीचर की नाबालिग के साथ अश्लील चैट सामने आई है. इसे लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. बुधवार की सुबह दर्जनों की संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और हो-हल्ला करने लगे. सभी अभिभावक आर्ट्स टीचर को स्कूल से निकालने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप, सड़क पर उतरे ग्रामीण, आरोपी गिरफ्तार

स्कूल प्रबंधन ने हंगामा को बढ़ता देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद ललपनिया ओपी थाना प्रभारी सुबोध दास अपने दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे. स्कूल में हंगामा बढ़ता देख सभी बच्चों के अभिभावकों को भी इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद समय से पहले ही अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर चले गए.

इस संबंध में समाजसेवी चितरंजन साव ने कहा कि आर्ट्स शिक्षक की बच्ची के साथ रात में की गई व्हाट्सएप चैट की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इसमें स्कूल प्रिंसिपल की भी लापरवाही है, जिसके कारण शिक्षक कंट्रोल में नहीं है. इसी कारण ऐसी घटना घटी.

आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिया गया एक्शन-प्रिंसिपल: स्कूल की प्रिंसिपल ऊषा राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस शिक्षक ने ऐसी हरकत की है, उसके खिलाफ एक्शन ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि डीएवी प्रबंधन इस तरह के कुकार्यों के सख्त खिलाफ है. ऐसे कार्यों में प्रबंधन कभी किसी का साथ नहीं देती है. आरोपी शिक्षक दो माह पहले ही स्कूल में आया है. उसके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी डीएवी संस्था को दे दी गई है. कोशिश यही रहेगी कि किसी भी डीएवी स्कूल में दोबारा उसे नौकरी ना मिले. घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रिंसिपल वे कहा कि स्कूल के लिए यह बहुत ही दुखद बात है.

वहीं मामले को लेकर गोमिया अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि स्कूल की घटना की जानकारी मिली है. अभिभावक के द्वारा लिखित आवेदन का इंतजार है. आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सीआईएसएफ के जवान, सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, महुआटांड़ थाना प्रभारी श्रीकांत अपने दल-बल के साथ मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details