बोकारो: कोरोना संक्रमण काल में निजी विद्यालयों की मनमानी लगातार जारी है. इसे लेकर आए दिन निजी विद्यालयों के पास जाकर अभिभावकों को विरोध करना पड़ रहा है. बुधवार को एक बार फिर संत जेवियर स्कूल के पास अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को हटाए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल के फादर से बात कर मामले को सुलझाया.
जानकारी के मुताबिक, संत जेवियर स्कूल प्रबंधन बच्चों की फीस जमा नहीं करने पर ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों का लिंक हटा दिया गया था. इस मनमानी के खिलाफ अभिभावक स्कूल के बाहर जमा हो गए और प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख ममले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद चास के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने संत जेवियर स्कूल के फादर से मुलाकात की, जिसके बाद अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच रास्ता निकाला गया की 2019 मे जो ट्यूशन फी स्कूल प्रबंधन के ओर से लिया जाता था वही राशि को इस साल भी जमा करना है, बाकी किसी प्रकार का कोई फीस नहीं लिया जाएगा.