झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में अभिभावक संघ ने संत जेवियर स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन ने मामले को सुलझाया - protest against Sant Xavier School in Bokaro

बोकारो में स्कूल की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ ने संत जेवियर स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया. संत जेवियर स्कूल प्रबंधन के मनमानी को लेकर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. संत जेवियर स्कूल प्रबंधन ने फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों का ऑनलाइन पढ़ाई का लिंग हटा दिया, जिसके बाद अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चास के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से बातकर मामले सुलझाया.

parents-association-protests-against-sant-xavier-school-in-bokaro
अभिभावकों का प्रदर्शन

By

Published : Sep 2, 2020, 9:05 PM IST

बोकारो: कोरोना संक्रमण काल में निजी विद्यालयों की मनमानी लगातार जारी है. इसे लेकर आए दिन निजी विद्यालयों के पास जाकर अभिभावकों को विरोध करना पड़ रहा है. बुधवार को एक बार फिर संत जेवियर स्कूल के पास अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों को हटाए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल के फादर से बात कर मामले को सुलझाया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, संत जेवियर स्कूल प्रबंधन बच्चों की फीस जमा नहीं करने पर ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों का लिंक हटा दिया गया था. इस मनमानी के खिलाफ अभिभावक स्कूल के बाहर जमा हो गए और प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख ममले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद चास के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने संत जेवियर स्कूल के फादर से मुलाकात की, जिसके बाद अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच रास्ता निकाला गया की 2019 मे जो ट्यूशन फी स्कूल प्रबंधन के ओर से लिया जाता था वही राशि को इस साल भी जमा करना है, बाकी किसी प्रकार का कोई फीस नहीं लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- बोकारो स्टील प्लांट में बिना हेल्पर वाले ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी से बिफरे ट्रक मालिक, गेट पर लगाया जाम

चास के अंचलाधिकारी दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि प्रबंधन से वार्ता हुई है, 2019 का ट्यूशन फी जमा करना होगा, फीस जमा करते ही बच्चों को लिंक दे दिया जाएगा. वहीं अभिभावकों ने कहा कि स्कूल मनमानी कर रहा है, ऐसे में जो निर्णय हुआ है अगर सभी इस निर्णय पर सहमत होते हैं तो स्कूल प्रबंधन के दिए सुझाव पर विचार किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details