झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो के चंद्रपुरा में तीसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, चंदनकियारी में मचा हड़कंप - कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चंनकियारी में हड़कंप

बोकारो के चंद्रपुरा में तीसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चंदनकियारी में हड़कंप मच गया है. सभी गांव में बैरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं.

बोकारो के चंद्रपुरा में तीसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, चंदनकियारी में मचा हड़कंप
बोकारो के चंद्रपुरा में तीसरा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, चंदनकियारी में मचा हड़कंप

By

Published : Apr 6, 2020, 4:56 PM IST

बोकारोः जिले के चंद्रपुरा में रविवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद, चंदनकियारी प्रखंड में हड़कंप सा मच गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों की मुस्तैदी बढ़ने लगी है. चंदनकियारी प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में लोगों ने बैरिकेडिंग कर बाहर से आने वालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. गांव से बेवजह बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है.


समाजसेवी भूपति ठाकुर के नेतृत्व में शिवबाबडीह पंचायत के मानपुर गांव में बैरिकेडिंग लगा गया है और घर-घर जाकर ग्रामीणों को समझाया है कि घर से बाहर नहीं निकलना है, न ही किसी को आने देना है. कोरोना वायरस अब बोकारो में भी आ गया है जिसके लिए गांव के लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं. इसके साथ ही 14 अप्रैल तक प्रधानमंत्री के अपील कोरोना लाॉकडाउन का पालन करना है.कोरोना लॉकडाउन पर गांव के बाहर बांस बांधकर बैरिकेडिंग कर दिया है. गांव में बाहर आने जाने के लिए तीन रस्ता है तीनों रास्ता को ग्रामीणों की मदद से बंद कर दिया. भोपति ठाकुर ने कहा कि पूरे गांव को लॉकडाउन किया गया है. कमिटी बना कर निगरानी की जा रही है और झारखंड से बाहर गए काम करने गए ग्रामीण युवक गांव पहुंचने के दौरान जांच करावाया जा रहा है. मानपुर गांव में सभी रास्ते को बंद करने के बाद होने से लगभग दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना बंद हो गया, इसके बाद भी कोई बेवजह गांव में प्रवेश करता है तो उसको जुर्माना भरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details