बोकारो: चासथाना इलाके में दो परिवार में जमीन को लेकर हुए आपसी विवाद में 70 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज विभन्न अस्पालों में हो रहा है. मृतक के बेटे ने चास पुलिस पर पैसे लेकर विवाद कराते हुए हत्या का आरोप लगाया है. घटना सोलागिडीह बस्ती की है.
जमीन विवाद में व्यक्ति की मौत
जानकारी के मुताबिक डीड राइटर का काम करने वाले 70 वर्षीय आजाद अंसारी और अपने ही परिवार के मुस्ताक अंसारी के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. चास एसडीओ के न्यायालय से आजाद अंसारी के पक्ष में फैसला सुनाया गया था. इसके बाद चास थाना के एक अधिकारी सुबोध कुमार को कोर्ट के जजमेंट का पेपर भी दे दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके चास पुलिस ने पीड़ित पक्ष की मदद करने के बजाय आरोपी पक्ष के साथ मिलकर विवाद को और उलझा दिया.