झारखंड

jharkhand

बोकारो: सड़क किनारे से बरामद हुआ अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 7, 2020, 10:21 AM IST

बोकारो जिले के डीवीसी सीआईएसएफ कैंप के समीप हीरक मुख्य सड़क के किनारे एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

one-person-dead-body-recovered-in-bokaro
सड़क किनारे मिला व्यक्ति का शव

बोकारो:जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र के डीवीसी सीआईएसएफ कैंप के समीप हीरक मुख्य सड़क के किनारे अज्ञात शव बरामद हुआ. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गर्दन में गमछा या किसी कपड़े से खींच कर मारने की आशंका है और कपड़े से पैर और हाथ भी बंधा हुआ था. चेहरा भी बुरी तरह से कुचला हुआ है, जिससे शव की पहचान नहीं हो पा रही है.

इसे भी पढ़ें-बोकारो: पेट्रोल पंप के पास से बरामद हुआ अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

सड़क किनारे अज्ञात शव हुआ बरामद
घटनास्थल पर पहुंचे गांधीनगर पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या कहीं दूसरी जगह कर शव को यहां फेक दिया गया है. वहीं शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरे को भी कुचल दिया गया है. गांधीनगर पुलिस की तरफ से अगल-बगल के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं शव मिलने की सूचना पर आस-पास के ग्रामीण और कॉलोनी के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details