बोकारो: जिले के एनएच-32 पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार व्यक्ति अकबर अली की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बोकारो में सड़क दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत, इलाके में हड़कंप - बोकारो में सड़क दुर्घटना में एक की मौत
बोकारो में ट्रेलर की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से ट्रेलर चालक मौके से फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-उसरी वाटरफॉल में फंसा युवक, चारों तरफ है पानी, देखें वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, अकबर अली अपनी स्कूटी से नया मोड़ से बालीडीह की तरफ जा रहा था. इसी दौरान आईटीआई मोड़ की ओर से तेज गति से आ रहा ट्रेलर ने उकरीद मोड़ के पास स्कूटी सवार को रौंद डाला. इस हादसा में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. सेक्टर 12 थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी को लेकर बालीडीह थाने और टोल प्लाजा को इसकी सूचना दे दी गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है.