बोकारोःपुलिस को चुनौती देते हुए रविवार देर शाम बाइक से आए दो अपराधियों ने माराफारी थाना क्षेत्र के एनएच 23 स्थित रीतुडीह में गुप्ता राशन दुकान के मालिक राजू की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले बदमाशों ने दुकान में बैठे मालिक के भाई सुरेश को गोली मारी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को स्थानीय लोग बोकारो जनरल अस्पताल ले गए, यहां से घायल सुरेश कुमार गुप्ता को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.घटना की सूचना पर एसपी चंदन कुमार झा, सिटी डीएसपी , मुख्यालय डीएसपी ,बालीडीह थाना , माराफारी थाना समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
छह राउंड गोलियां चलाईं
छानबीन के दौरान पुलिस को घटना स्थल के पास ही दो रिवाल्वर और एक हेलेमट मिले हैं. पुलिस का अनुमान है कि ये रिवाल्वर बदमाशों की होगी. घटना के बाद पुलिस टीम ने कई थाना क्षेत्रों में छापामारी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने पांच से छह राउंड गोलियां चलाईं.
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाश रविवार रात करीब आठ और नौ बजे बीच के बीच गुप्ता राशन दुकान पर पहुंचे और वहां पर कार्य कर रहे स्टाफ को हटने के लिए कहा. जब तक दुकान के मालिक और उनके भाई समझ पाते अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे दुकान में बैठे सुरेश कुमार गुप्ता को गोली लग गई. वहीं दुकान मालिक राजू अपराधियों को पकड़ने के लिए दुकान के बाहर निकले तो अपराधियो ने उन्हें भी गोली मार दी.गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जुटे तो बाइक पर सवार अपराधी बाइक पर बैठकर भागने लगे. इस दौरान दोनों की रिवाल्वर और हेलमेट गिर गए. इधर दोनों अपराधी बाइक से बालीडीह की ओर भागने में सफल रहे.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर गिरे दोनों रिवाल्वर और एक हेलमेट को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में पत्नी ने पति को टुकड़ों में काटा था, गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज
सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की कोशिश
पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुटी है. दुकान में कार्य कर रहे कर्मचारी ने बताया की दो लोग बाइक से आए और उसमें से एक ने दुकान के पास आकर फायरिंग कर सुरेश को गोली मार दी. वहीं उनके भाई दुकान मालिक को दुकान के बाहर गोली मारी .दुकान के अंदर व बाहर खून के धब्बे साफ दिखाई पड़ रहे थे.वहीं दुकान के आसपास मौजूद लड़कों ने भी बताया की आवाज सुनकर वे लोग वहां पहुंचे और घायल को लेकर अस्पताल लाए. एसपी चंदन कुमार झा की मानें तो अपरोधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.घटना की वजह क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है.