बोकारो:जिले में पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुवा पंचायत के लावागढ़ा आंगनवाड़ी केंद्र में पोलियो ड्रॉप पिलाने के महज 10 घंटे बाद एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका उमा देवी के घर पर पोलियो टीकाकरण कार्य चल रहा था, जिसकी सूचना सहिया ने दी थी, सूचना मिलने के बाद गिरीश की पत्नी सोनाली कुमारी ने अपने तीन महीने के बच्चे को पेंटा वायरस का सेकेंड डोज दिलाया साथ ही बच्चे को पोलियो की दवा भी पिलाई गई.
बोकारो में पोलियो ड्रॉप पीने के 10 घंटे बाद बच्चे की मौत, जांच जारी - लावागढ़ा आंगनवाड़ी केंद्र
बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के लावागढ़ा आंगनवाड़ी केंद्र में पोलियो ड्रॉप पिलाने के 10 घंटे बाद एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को पेंटा वायरस के डोज के साथ-साथ पोलियो ड्रॉप पिलाई गई थी. परिजनों ने इस मामले में टीका देने वाली एएनएम पर गंभीर आरोप लगाया है.
इसे भी पढे़ं:वृद्ध महिला का शव कुंए से बरामद, दो दिन से थी लापता
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चे को एएनएम कुमारी बबिता ने अपने सहयोगियों से टीका लगवाया था, टीकाकरन के 10 घंटे बाद नाक से खून निकलने लगा, उसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया. परिजनों के अनुसार टीकाकरन से पहले बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था. वहीं बच्चे की मौत की सूचना पर पेटरवार बीडीओ शेलेंद्र कुमार चौरसिया, चिकित्सा प्रभारी अलबेल केरकेटा और पेटरवार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की. चिकित्सा प्रभारी अलबेल केरकेट्टा ने बताया कि परिजनों से घटना की जानकारी ली गई है, जिसमें उन्होंने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है, टीकाकरन में जो भी लोग शामिल थे, सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है.