बोकारोःजिले के सदर अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल सदर अस्पताल में उपचार के अभाव में घटियाली की रहने वाली बुजुर्ग महिला कमला देवी की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि मरीज को डॉक्टर देखने तक नहीं आए थे. वहीं परिजनों के आरोप को अस्पताल की अधीक्षक ने गलत बताया है.
इसे भी पढ़ें-अस्पताल की लापरवाहीः कोरोना मरीज की मौत के बाद शव भेज दिया परिजन के साथ
चिकित्सकों को बुलाने का किया था अनुरोध
कमला देवी को गंभीर स्थिति में परिजनों ने बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है कि भर्ती के बाद चिकित्सक उसे देखने तक नहीं आए. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर के नहीं रहने के कारण इनकी मौत हो गई हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बार-बार चिकित्सकों को बुलाने का अनुरोध किया जा रहा था, लेकिन अस्पताल कर्मचारी यह कहते रहे कि चिकित्सक पहुंच रहे हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं आए.
इस मामले में अस्पताल अधीक्षक रेणु भारती ने कहा कि महिला की मौत चिकित्सकों के लापरवाही से नहीं हुई हैं. महिला को गंभीर हालत में लाया गया था, उसकी मौत इलाज के दौरान हुई है. उन्होंने कहा कि यदि परिजन चाहते हैं कि मृतक का पोस्टमार्टम हो तो अस्पताल प्रबंधन तैयार है.