झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी पहुंचे बोकारो एयरपोर्ट, दिए कई दिशा निर्देश - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की खबरें

बोकारो में हवाई अड्डा बनाने का काम चल रहा है, लेकिन यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू होने में अभी लंबा समय लग सकता है. इसका खास वजह पेड़ों की कटाई है, जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. जिसके चलते एयरपोर्ट के अंदर बनने वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन का काम शुरू भी नहीं हो सका है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी पहुंचे बोकारो एयरपोर्ट
Officials of Airport Authority of India reached Bokaro Airport

By

Published : Oct 21, 2020, 3:02 AM IST

बोकारो: जिले में हवाई अड्डा से व्यावसायिक उड़ान शुरू होने में अभी और लंबा समय लग सकता है. आवश्यकतानुसार, पेड़ों की कटाई पूरी तरह नहीं हो पाने के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. लगभग 1 हजार 500 पेड़ अब भी बाधक बने हुए हैं, जिसके चलते एयरपोर्ट के अंदर बनने वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) रूम और फायर स्टेशन का काम शुरू भी नहीं हो सका है.

पेड़ों की कटाई का काम ठप

मंगलवार को बोकारो हवाई अड्डे में चल रहे कार्यों का जायजा लेने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का दल पहुंचा. अधिकारियों ने एयरपोर्ट में बन रहे रनवे के अलावा यात्रियों के लिए बन रहे वेटिंग हॉल से लेकर अन्य तरह के काम को देखा. इस दौरान पेड़ों की कटाई न हो पाने को लेकर चिंता जताते हुए स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. एयरपोर्ट अथॉरिटी के ईडी एस श्रीकुमार ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का काम आधा-अधूरा ही हो सका है. जब तक पेड़ों की कटाई का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यहां से हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिकारियों से उनकी बात हुई है. पूजा के बाद पेड़ों की कटाई का काम शुरू किया जाएग.

ये भी पढ़ें-राज्यभर में 22 अक्टूबर को कांग्रेस की पीसी, कहा- केंद्र सरकार की गलत नीतियों को करेंगे उजागर

एयरपोर्ट के अंदर बनेंगे कनेक्टिंग रोड

पेड़ों की कटाई का काम पूरा होने के बाद ही एटीसी रूम और फायर स्टेशन का काम शुरू हो सकेगा. इसके बाद एयरपोर्ट के अंदर के कई कनेक्टिंग रोड भी बनाए जाएंगे. सुरक्षा को लेकर हर स्थान पर पोस्ट का निर्माण होना बाकी रह गया है. पार्किंग के विस्तार में बाधक बन रहे बीएसएल का बनाया गया चार दशक पुराना एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अब अथॉरिटी की ओर से ध्वस्त किया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि उस बिल्डिंग की वजह से एयरपोर्ट पर बन रहे पार्किंग प्लेस का काम पूरा नहीं हो रहा है. ईडी ने कहा कि यह भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. इसकी उपयोगिता भी नहीं है, इसलिए इसे तोड़कर पूरे एरिया में पार्किंग बनाया जाएगा, ताकि यहां पर अधिक से अधिक वाहन खड़े हो सकें. वेटिंग हॉल का जायजा लेने के बाद ईडी ने संबंधित अफसरों को गुणवत्ता का ध्यान रखकर काम पूरा करने की हिदायत दी.

बाकी काम जल्द पूरा करने पर बनी रणनीति


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ईडी ने जीएम जॉर्ज चरक्कन, जेजीएम अशोक विश्वास और सीनियर मैनेजर प्रियंका शर्मा के साथ बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए. छूटे हुए सभी काम जल्द पूरा कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया और रणनीति भी तैयार की गई. इस दिशा में ईडी ने अधिकारियों को एक योजना बनाने को कहा है, क्योंकि काफी दिनों से बोकारो एयरपोर्ट का काम अधर में है. सारी बाधाएं कैसे दूर हों और इसे लेकर अथॉरिटी की ओर से किस तरह की मदद चाहिए, यह सब वर्कआउट हो जाना चाहिए. जिस तरह से देवघर और दुमका एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. उसके अनुरूप प्लानिंग तैयार करें. तभी यहां के काम में तेजी आ सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details