बोकारो: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस घर लाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड में ट्रेन से 100 से ज्यादा मजदूरों को लाया गया तो वहीं कोटा से भी राज्य सरकार ने मेडिकल की तैयारी करने गए छात्रों को सकुशल वापस लाया. इसके बाद राज्य सरकार ने केरल से भी दो विशेष ट्रेन से मजदूरों की घर वापसी कराई. इसी कड़ी में पड़ोसी राज्य ओडिशा में फंसे मजदूरों, यात्रियों और छात्रों को लाने की तैयारी पूरी हो गई है.
बोकारो से मंगलवार को जिला प्रशासन ने डीसी के निर्देश से 10 बसों को ओडिशा भेजा गया. उडीसा राज्य में फसे प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों को सुरक्षित गृह जिला लाने के लिए जिले से 10 बसों को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर बीएस सिटी कैंप दो से रवाना किया. इस दौरान मोटरयान निरीक्षक आशीष कुमार महतो सहित कार्यालय का सभी कर्मी उपस्थित थे.