बोकारोः जिले में एनआईए ने दबिश दी है. यह दबिश मजदूर संगठन समिति के महासचिव समेत तीन लोगों के ठिकानों पर दी गई है. दरअसल जिले के बोकारो थर्मल में मंगलवार की सुबह मजदूर संगठन समिति के महासचिव बच्चा सिंह के आवास सहित तीन अन्य लोगों के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है.
मिली जानकारी के अनुसार बोकारो में मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह सहित तीन लोगों के ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है. मंगलवार की सुबह रांची से एनआईए की टीम बोकारो पहुंची और बोकारो थर्मल स्थित निसनहाट कॉलोनी में डीवीसी स्थित बच्चा सिंह के आवास पर छापा मारा. इसके अलावा एनआईए मजदूर संगठन समिति के नागेश्वर महतो और संजय तुरी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. मौके जिला के विभिन्न थाना के पुलिस भी मौजूद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में एनआईए को कुछ नक्सली साहित्य, परिचय पत्र आदि बरामद हुआ है.