झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NIA Raid in Bokaro: मजदूर संगठन समिति से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी, सरकार ने संगठन पर लगाया था बैन - बोकारो न्यूज

बोकारो में एनआईए ने छापेमारी की है. एनआईए ने मजदूर संगठन समिति से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की है. पूर्व में इस संगठन को सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था.

NIA Raid in Bokaro
NIA Raid in Bokaro

By

Published : May 2, 2023, 11:21 AM IST

Updated : May 2, 2023, 12:08 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में एनआईए ने दबिश दी है. यह दबिश मजदूर संगठन समिति के महासचिव समेत तीन लोगों के ठिकानों पर दी गई है. दरअसल जिले के बोकारो थर्मल में मंगलवार की सुबह मजदूर संगठन समिति के महासचिव बच्चा सिंह के आवास सहित तीन अन्य लोगों के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है.

मिली जानकारी के अनुसार बोकारो में मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह सहित तीन लोगों के ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है. मंगलवार की सुबह रांची से एनआईए की टीम बोकारो पहुंची और बोकारो थर्मल स्थित निसनहाट कॉलोनी में डीवीसी स्थित बच्चा सिंह के आवास पर छापा मारा. इसके अलावा एनआईए मजदूर संगठन समिति के नागेश्वर महतो और संजय तुरी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है. मौके जिला के विभिन्न थाना के पुलिस भी मौजूद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में एनआईए को कुछ नक्सली साहित्य, परिचय पत्र आदि बरामद हुआ है.

बता दें बच्चा सिंह जिस मजदूर यूनियन के महासचिव हैं, उसका नाम मजदूर संगठन समिति है. इसे मजदूर यूनियन पर झारखंड सरकार ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन होने का आरोप लगाकर प्रतिबंध लगा दिया था. कोर्ट के आदेश पर बाद में संगठन पर से प्रतिबंध हटा लिया गया था.

जानकारी के मुताबिक सरकार ने 2017 में नक्सलियों का मददगार संगठन होने का आरोप लगाते हुए संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन वर्ष 2022 में कोर्ट के आदेश पर संगठन से प्रतिबंध हटा लिया गया था. इसके पूर्व में भी वर्ष 2005 में भी तत्कालीन बोकारो एसपी मानविंदर सिंह भाटिया ने भी नक्सलियों का सहायक संगठन होने की बात लिखते हुए इस पर संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार से अनुशंसा की थी.

Last Updated : May 2, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details