बोकारो:जिला के होसिर स्थित बोकारो नदी तट पर रविवार को अज्ञात नवजात का शव मिला है (Newborn body found in Bokaro). शव देखे जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस बोकारो नदी तट पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया. इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि शव को शिनाख्त के लिए मर्चरी होम में रखा गया है. शिनाख्त नहीं होने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:नवजात का शव बरामद, स्कूल की दीवार के पास मिली लाश
लोग लगा रहे तरह तरह के कयास: नवजात का शव नदी तट पर कहां से आया. इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. रविवार की सुबह होसिर स्थित बोकारो नदी घाट के किनारे पड़े हुए नवजात के शव देख मौके पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि शायद नवजात किसी कलयुगी मां का है, जिसे सामाजिक लोक लाज के डर से नदी किनारे छोड़ दिया गया हो और लगातार हो रही बारिश की वजह से नवजात नदी में बह गया हो. बहरहाल मामला जो भी हो यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है.
बोकारो नदी तट पर मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - बोकारो न्यूज
बोकारो नदी तट पर नवजात का शव मिला है (Newborn body found in Bokaro). ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. नवजात के शव मिलने को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
पलामू में भी ऐसा ही मामला: दो तीन दिन पहले पलामू मे भी ऐसी घटना सामने आई थी. पलामू में पांकी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास नवजात का शव बरामद हुआ (Newborn body found in Palamu) था. इसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई थी. क्योंकि आवासीय स्कूल के अहाते से सटा हुआ ही नवजात बच्ची का शव पाया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पांकी थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है कि स्कूल के पास नवजात शव कहां से आया.