बोकारोः पुत्र भले ही कुपुत्र हो जाए लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती. ये कहावत आज के इस युग में झूठी साबित हो रही है. जहां एक सगी मां ने अपने ही बेटे का कत्ल कर रिश्तें को कलंकित किया है. कत्ल के पीछे की वजह मां के दूसरे पुरूष के साथ अवैध संबंध था.
बता दें कि जिले के ग्राम हरला गोड़ा में एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक की हत्या के पीछे युवक की मां और उसके प्रेमी का हाथ है. युवक मां और उसके प्रेमी के बीच के अवैध संबंधों का विरोध करता था.