झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bokaro Crime News: मामूली विवाद में हत्या, छोटे भाई ने ली बड़े की जान - झारखंड न्यूज

बोकारो में आपसी विवाद में हत्या की घटना सामने आई है. चंदनकियारी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder in bokaro younger brother killed elder brother in mutual dispute
डिजाइन इमेज

By

Published : May 15, 2023, 6:35 AM IST

Updated : May 15, 2023, 3:05 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बनगाड़िया ओपी के बाटबिनोर गांव के बंगाली टोला में हत्या से सनसनी है. यहां छोटे भाई ने मामूली विवाद में अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. घर के बाहर ही सड़क पर इस वारदात को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहला गुमला, भाई ने दंपति की टांगी से काटकर की हत्या

बोकारो में हत्या की इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी है. वारदात की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्यारे भाई बबलू धीवर को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बड़े भाई कृष्णा धीवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कृष्णा धीवर की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि बबलू अपने चाचा के साथ किसी बात को लेकर उलझ गया था. दोनों में विवाद हो रहा था, इसी दौरान जब उसका बड़ा भाई पहुंचा और हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसके सिर और गर्दन पर लगभग 8-10 वार कर दिया. जिससे कृष्णा सड़क पर ही गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कृष्णा की पत्नी ने बताया कि हत्यारे बबलू ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला करने का प्रयास किया. मृतक की पत्नी ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है.

ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और सड़क पर खून से लथपथ कृष्णा धीवर के शव को कब्जे में लिया गया. इसके साथ कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी बबलू धीवर को हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बबलू धीवर ने अपने भाई की हत्या की बात कबूल कर ली है. जानकारी के मुताबिक बबलू धीवर नशे का आदी है और वो मछली पकड़ कर जीवन यापन करता है. कृष्णा धीवर भी मछली पकड़ कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके दो बेटे हैं जो गुजरात के सूरत में काम करते हैं.

Last Updated : May 15, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details