बोकारोः जिला में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार देर रात ड्यूटी पर निकले कर्मचारी को नहीं पता था कि आज की रात उसकी जिंदगी की आखिरी रात साबित होगी. इस वारदात से इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस घटना की जांच करने में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- Accused Police Officer: हत्या के प्रयास के आरोप से घिरे जमादार, गर्भवती दूसरी पत्नी ने किया केस
बोकारो में हत्या की वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात में बालीडीह थाना क्षेत्र के स्कूल बालीडीह में घात लगाए अपराधियों ने विनोद हेंब्रम की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब वह बोकारो स्टील प्लांट में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए घर से निकला था. बताया जाता है कि स्कूल बालीडीह स्थित घर के पास ही घात लगाए अपराधियों ने चाकू गोदकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में उसे बोकारो जनरल अस्पताल में ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बोकारो में चाकूबाजी को लेकर मृतक के पिता कर्मदेव हेंब्रम ने बताया कि उनका पुत्र विनोद बोकारो स्टील प्लांट में ड्यूटी के लिए घर से लगभग रात 8:45 बजे निकला था. घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया।, जिससे वह लहूलुहान हो गया. किसी तरह वो वहां से भागकर घर वापस पहुंचा, तब उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के पिता ने घटना में कारणों के बारे में बताने में असमर्थता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उसके पुत्र का कई लोगों से विवाद हुआ था. पिता के बयान के आधार पर कई बिंदुओं को लेकर मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा फौरी कार्रवाई में पुलिस बालीडीह के पास से कुछ युवकों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. बालीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है, जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.