झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में हत्याः पैसों के लिए भाई ने ली भाई की जान - crime news bokaro

बोकारो में हत्या का मामला सामने आया है. तेनुघाट थाना क्षेत्र के बालूडीह टोला में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. घरेलू विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. जिसमें पैसों के विवाद में मर्डर हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

BHAI NE KI BHAI KI HTYA
बोकारो में हत्या

By

Published : May 16, 2022, 8:29 AM IST

Updated : May 16, 2022, 8:41 AM IST

बोकारोः जिला में घरेलू विवाद में हत्या का मामला सामने आई. पैसों के विवाद में मर्डर की बात सामने आ रही है. यहां एक भाई ने अपने ही भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रेम विवाह को लेकर डबल मर्डर, दामाद-सास को मौत के घाट उतारा

पैसों को लेकर बोकारो में हत्या का मामला प्रकाश में आया है. बड़े भाई ने पैसा के लिए छोटे भाई की हत्या कर दी, मृतक की पत्नी ने ये आरोप लगाया है. ये पूरा मामला तेनुघाट थाना क्षेत्र के बालूडीह टोला का है. इस मामले में तेनुघाट थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते परिजन और थाना प्रभारी

ये मामला घरवाटांड़ पंचायत के बालूडीह टोला का है. इसको लेकर मृतक की पत्नी ने कहा कि सुंदर कमार की हत्या धारदार हथियार से बीरू कमार ने की है. वहीं सुंदर कमार की पत्नी ने बताया कि उनका पति और वो उसके यहां मजदूरी किया करते थे और उस मजदूरी का पैसा बाकी था, जिसे उसका पति मांग रहा था. इसी को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया और महिला के बहनोई ने धारदार हथियार से उनके पति के मुंह पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई. घटना के बाद इलाज के लिए तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल पुलिस प्रशासन के द्वारा भेजा गया. जहां फर्स्ट एड कर बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Last Updated : May 16, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details