बोकारो: चंदनकियारी-सियालजीरी थाना क्षेत्र के चंदाहा गांव में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. कोरोना वायरस रोकथाम में कोरोना योद्धा कर्मी आशा कुमारी सियालजोरी थाना प्रभारी पूनम टप्पू, राजकुमार बावरी, शंकर बारी को धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौर में ये लोग जन जागरण, साफ सफाई कर सराहनीय काम कर रहे हैं. सभी बधाई के पात्र हैं.
थाना प्रभारी पूनम टप्पू ने थाना क्षेत्र के सभी पंचायत गांव में भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, घरों के आसपास साफ सफाई रखने तथा घरों से अनावश्यक बाहर ना निकलने के लिए अभियान चलाया गया है.