बोकारो: जिले में प्रगतिशील वाहन चालक संघ की ओर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है. यह आंदोलन ओएनजीसी बोकारो के वाहन ठेकेदार सतकर टूर एंड ट्रैवल्स की ओर से पुराने चालकों को नियोजित न करने और चालकों को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन देने के खिलाफ की जा रही है.
संघ के अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि ओएनजीसी में पूर्व के ठेकेदार की ओर से उन लोगों से वाहन चलाने का काम लिया गया था, लेकिन वर्तमान में दिल्ली की एक कंपनी ने वाहन चलाने का काम लिया है. कंपनी की ओर से सभी चालक, जो ओएनजीसी निर्माण में अपनी जमीनें गंवा चुके हैं, उन्हें निकाला जा रहा है. महतो ने बताया कि पूर्व में चंदनकियारी विधायक और एसडीओ चास के समक्ष कंपनी ने वार्ता की थी, लेकिन वह अपने किए वादे से भी मुकर रही है.