झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रगतिशील वाहन चालक संघ की भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, मांग पर अड़े हैं - बोकारो में प्रगतिशील वाहन चालक संघ का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

बोकारो में प्रगतिशील वाहन चालक संघ की ओर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक यह हड़ताल चलती रहेगी.

Motor Vehicle Association hunger strike in Bokaro
प्रगतिशील वाहन चालक संघ का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

By

Published : Feb 8, 2021, 8:34 PM IST

बोकारो: जिले में प्रगतिशील वाहन चालक संघ की ओर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है. यह आंदोलन ओएनजीसी बोकारो के वाहन ठेकेदार सतकर टूर एंड ट्रैवल्स की ओर से पुराने चालकों को नियोजित न करने और चालकों को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन देने के खिलाफ की जा रही है.

संघ के अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि ओएनजीसी में पूर्व के ठेकेदार की ओर से उन लोगों से वाहन चलाने का काम लिया गया था, लेकिन वर्तमान में दिल्ली की एक कंपनी ने वाहन चलाने का काम लिया है. कंपनी की ओर से सभी चालक, जो ओएनजीसी निर्माण में अपनी जमीनें गंवा चुके हैं, उन्हें निकाला जा रहा है. महतो ने बताया कि पूर्व में चंदनकियारी विधायक और एसडीओ चास के समक्ष कंपनी ने वार्ता की थी, लेकिन वह अपने किए वादे से भी मुकर रही है.

ये भी पढ़ें-छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई जारी, मंगलवार को पांचवें दिन फिर होगी सुनवाई

कंपनी ने वेतन देने के लिए दिल्ली और बोकारो में अकाउंट खोलने की बात कही है. कंपनी का कहना है कि दिल्ली के अकाउंट में पहले पैसा भेजा जाएगा, उसके बाद उससे काटकर न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाएगी. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक यह हड़ताल चलती रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details