झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो उपचुनावः प्रचार में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी की मां और पत्नी, जीत का किया दावा - बेरमो विधानसभा उपचुनाव

झारखंड में बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बेरमो विधानसभा सीट दिवंगत राजेंद्र सिंह के बेटे जयमंगल चुनावी मैदान हैं. उनके चुनाव प्रचार के लिए अब उनकी मां और उनकी पत्नी मैदान में उतर चुकी हैं.

mother-and-wife-of-congress-candidate-jai-mangal-campaigned-in-bermo
बेरमो उपचुनाव

By

Published : Oct 27, 2020, 7:02 PM IST

बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल की मां और उनकी पत्नी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. दिवंगत राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रानी सिंह और कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह ने जैना मोड़ के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगलवार से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान रानी सिंह ने कहा कि इस बार बेरमो विधानसभा में मंगल ही मंगल होगा.

देखें पूरी खबर
रानी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ने इस विधानसभा के लिए जो काम किया है वह बहुत बड़ी लकीर है, इस बड़ी लकीर को आगे बढ़ाते हुए कुमार जयमंगल लोगों के विश्वास पर खरा उतरकर अपने पिता से भी बेहतर काम करने का प्रयास करेगा. रानी सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं रका है, उन्होंने किसी भी गरीब को मदद करने का काम नहीं किया है, योगेश्वर महतो सिर्फ विधायक बनने के लिए जीते हैं. उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता जयमंगल को वोट देकर विधानसभा भेजेगी.इसे भी पढ़ें:- बेरमो और दुमका में होगी BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त, गुट बनाकर प्रचार में जुटे 3 पूर्व CM: कांग्रेस


वहीं कुमार जयमंगल की धर्म पत्नी अनुपमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जहां भी जा रहे हैं, वहां सभी लोगों का एक ही बात कहना है कि हमलोग कुमार जयमंगल को पहले विधानसभा भेजेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता चाहती है कि स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के सपनों को साकार करने के लिए कुमार जयमंगल झारखंड विधानसभा में जीत कर जाएं, लोगों का प्यार देखकर काफी खुशी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details