बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल की मां और उनकी पत्नी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. दिवंगत राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रानी सिंह और कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह ने जैना मोड़ के दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगलवार से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान रानी सिंह ने कहा कि इस बार बेरमो विधानसभा में मंगल ही मंगल होगा.
बेरमो उपचुनावः प्रचार में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी की मां और पत्नी, जीत का किया दावा - बेरमो विधानसभा उपचुनाव
झारखंड में बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बेरमो विधानसभा सीट दिवंगत राजेंद्र सिंह के बेटे जयमंगल चुनावी मैदान हैं. उनके चुनाव प्रचार के लिए अब उनकी मां और उनकी पत्नी मैदान में उतर चुकी हैं.
बेरमो उपचुनाव
वहीं कुमार जयमंगल की धर्म पत्नी अनुपमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जहां भी जा रहे हैं, वहां सभी लोगों का एक ही बात कहना है कि हमलोग कुमार जयमंगल को पहले विधानसभा भेजेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता चाहती है कि स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के सपनों को साकार करने के लिए कुमार जयमंगल झारखंड विधानसभा में जीत कर जाएं, लोगों का प्यार देखकर काफी खुशी मिल रही है.