झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में तलवारबाजी, गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल - Half dozen people injured with pregnant woman in Bokaro

बोकारो में तलवारबाजी की घटना हुई, जिसमें गर्भवती महिला समेत 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना में घायल गर्भवती महिला समेत दो की हालत गंभीर हैं. सभी घायलों का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा.

बोकारो में तलवारबाजी

By

Published : Aug 29, 2019, 8:51 AM IST

बोकारो: जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह में तलवारबाजी की घटना में गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना में घायल गर्भवती महिला समेत दो की हालत गंभीर हैं. सभी घायलों का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा.

देखें पूरी खबर

घायलों में शलोहा बीवी, आफरीना खातून, अरमान सैयद, अर्शे आलम, इरफान, परवेज और तबरेज शामिल है. वहीं, इस घटना को लेकर मोइन अंसारी, अरबाज हुसैन, अरमान अंसारी, नौशाद शेख, नंदू, सरफराज, साबिर पर आरोप लगाए गए है. वहीं, जख्मियों ने पुलिस पर असामाजिक तत्वों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details