जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी बोकारो:डुमरी उपचुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. विधानसभा क्षेत्र का बहुत बड़ा हिस्सा डुमरी प्रखंड में पड़ता है, जो गिरिडीह जिले में है. वहीं इसका कुछ हिस्सा बोकारो जिले के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में स्थित है. इस कारण से बोकारो और गिरिडीह में दोनों जिलों में आदर्श अचार संहिता लागू कर दिया गया है. ये जानकारी बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने दी.
ये भी पढ़ें:डुमरी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होगी वोटिंग, 8 सितंबर को मतगणना
इन चीजों पर रहेगी पाबंदी:अब राजनीतिक दल के लोग किसी भी धार्मिक संस्थान या सरकारी आवास का प्रयोग किसी भी राजनीति कार्यों के लिए नहीं कर पाएंगे. इन जगहों पर प्रचार-प्रसार करने को लेकर रोक रहेगी. अर्थात कोई भी पॉलिटिकल पार्टी के लोग अपने प्रत्याशी के पक्ष में किसी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च भवन का प्रयोग वोट अपील के लिए नहीं कर सकते हैं. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे.
निष्पक्ष चुनाव कराना चुनौती:डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन कमर कसती हुई नजर आ रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी. झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी है. इस बार डुमरी उपचुनाव में एनडीए भी रण भेदने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के लिए यह चुनाव प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली परीक्षा होगी. ऐसे में दोनों प्रमुख दल जीत को लेकर जोर आजमाइश करेंगे. डुमरी जैसे अतिसंवेदनशील इलाके में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराना प्रशासन के लिए टफ चैलेंज होगा.
चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और तिथियां
- 10 अगस्त को अधिसूचना निर्गत होगी
- 17 अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि
- 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी
- 21 अगस्त को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
- 5 सितंबर को वोटिंग
- 8 सितंबर को मतगणना
- 10 सितंबर तक निर्वाचन प्रकिया पूरी कर ली जाएगी
- नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 174 मतदान केंद्र
- जिसमें नावाडीह में कुल 129 बूथ
- चंद्रपुरा में कूल 45 मतदान केंद्र
- डुमरी विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629
- पुरुष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174
- बोकारो में कुल मतदाता 1,39,032
- बोकारो में पुरुष वोटर 71,612 एवं महिला मतदाता 67,419
- गिरिडीह में कुल मतादाता 1,59,597
- गिरडीह में पुरुष वोटर 82,840 और महिला वोटर 76,755