झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में ऐश पॉन्ड टूटने से प्रभावित क्षेत्र का विधायक ने किया दौरा, विधायक सरयू राय ने बोकारो स्टील प्रबंधन के रवैये पर उठाए सवाल - collapse of Ash Pond dam in Bokaro

बोकारो में ऐश पॉन्ड टूटने से प्रभावित क्षेत्र का विधायक सरयू राय ने दौरा किया. इस दौरान विधायक सरयू राय ने बोकारो स्टील प्रबंधन के रवैये पर सवाल उठाए. इससे पहले बोकारो में राउतडीह में बीपीएससीएल और एचएससीएल की लापरवाही से शनिवार को ऐश पॉन्ड टूट गया था. इससे पास के गांव में ऐश पॉन्ड का पानी भरा गया था और घरों में रखे सामान खराब हो गए थे.

collapse of Ash Pond dam in Bokaro
विधायक सरयू राय

By

Published : May 8, 2022, 3:37 PM IST

Updated : May 8, 2022, 4:45 PM IST

बोकारो:जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक और दामोदर बचाओ अभियान के प्रमुख सरयू राय ने रविवार को बीते दिन ऐश पॉन्ड टूटने से प्रभावित हुए इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

ये भी पढ़ें-बोकारो में ऐश पॉन्ड टूटा, बांध टूटने से रावतडीह गांव में घुसा गंदा पानी

विधायक सरयू राय ने बोकारो स्टील प्रबंधन के रवैया पर नाराजगी भी जताई. विधायक सरयू राय ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन ने यह आश्वस्त किया था कि दिसंबर 2018 तक ऐश पॉन्ड को लेकर पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी, जिसमें पर्यावरण विभाग की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. लेकिन यहां आने के बाद यह देखने को मिला है कि पूरी तरह से यह घटना लापरवाही के कारण हुई है. अगर रात में पॉन्ड टूट जाता तो लोगों की जान भी खतरे में आ जाती.

देखें पूरी खबर

विधायक सरयू राय ने कहा कि कंपनी को प्रभावित परिवारों को मुआवजा देना होगा. पिछले 10 वर्षों से बोकारो स्टील से पॉलुशन को लेकर वार्ता की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. प्रबंधन राजनीतिक लोगों से भी लाभ लेने का काम करता है. नेता अपने लोगों को काम दिलाते हैं और काम को करवाने का काम कर रहे हैं. सभी बातों को प्रबंधन से पूछने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील को सरप्लस जमीन दी गई है, जिस कारण वह इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : May 8, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details