झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानहानि का नोटिस भेजने पर विधायक सरयू राय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- कोर्ट के सामने खोलेंगे मंत्री बन्ना गुप्ता का कच्चा चिट्ठा

सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच विवाद बढ़ गया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को मानहानि का नोटिस भेजा है. इस पर बोकारो पहुंचे विधायक सरयू राय ने एक बार फिर मंत्री बन्ना गुप्ता पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट में जरूर मामले में जवाब दूंगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 8:46 PM IST

Updated : May 3, 2023, 9:00 PM IST

बन्ना गुप्ता का बयान

बोकारोः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय के बीच इन दिनों वाक युद्ध चरम पर है. बुधवार को बन्ना गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से विधायक सरयू राय को मानहानि का नोटिस भिजवाया है. इधर, सरयू राय ने इस पर फिर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें-सरयू राय और बन्ना गुप्ता के बीच का विवाद और गहराया, मंत्री ने भेजा मानहानि का नोटिस

कोर्ट में खोलूंगा बन्ना गुप्ता का कच्चा चिट्ठाःबोकारो के परिसदन में पत्रकारों से बताचीत करते हुए जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने कहा कि जिस दिन कोर्ट में जवाब देना होगा, मैं जवाब दूंगा और कोर्ट के सामने बन्ना गुप्ता का कच्चा चिट्ठा खोलूंगा कि आखिर उनका मान क्या है, जिसे उन्होंने हानि पहुंचाया है. मैं नोटिस का जवाब दूंगा. सरयू राय ने कहा कि बन्ना गुप्ता पूर्व में भी मानहानि का आरोप लगा चुके हैं, वह न्यायालय में प्रक्रियाधीन है. यह दूसरी बार मानहानि का नोटिस भेजा है. मैं न्यायालय में अपना पक्ष रखूंगा और बन्ना गुप्ता के मान-सम्मान के बारे में न्यायालय को जरूर बताऊंगा.

राज्यपाल से धारा 356 लगाने का प्रस्ताव भेजने का किया है आग्रहः जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर राज्य में 356 का प्रस्ताव लगाने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया की वह राज्यपाल को अश्लील वीडियो चैट और प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले की पूरी जानकारी दे चुके हैं. उन्हें संभावना है कि राज्यपाल इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.
कांग्रेस के दबाव में सरकार, भाजपा भी मामले में चुपः विधायक सरयू राय ने कहा कि हाल में भाजपा ने सरकार के विरोध में बड़ी रैली निकाली थी और सरकार की नीतियों का विरोध किया था. भाजपा सरकार की खामियों को उजागर करने की बात कर रही है, लेकिन इस मामले पर भाजपा विपक्ष में रहकर भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है. उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र हैं और जरूरत पड़ेगी तो भाजपा के पास भी जाकर इस मुद्दे पर बात करेंगे. अगर वह गलत होंगे तो बीजेपी उनके साथ नहीं जाएगी या सरकार का विरोध नहीं करेगी.
मुझे डीएनए टेस्ट कराने से कोई आपत्ति नहींः विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनपर दो आरोप लगाए हैं. जिसमें पहला है कि पूजा में मेरे बगल में बैठी महिला कौन है? उन्होंने कहा कि मेरा तो उनसे 30 वर्षों से अधिक से संबंध है और इसमें कुछ छिपाने की बात ही नहीं है. दूसरा आरोप है कि एक लड़के का चेहरा उनसे मिलता जुलता है, तो उसका और मेरा डीएनए टेस्ट कराने के बात बन्ना गुप्ता ने कही है. उन्होंने कहा कि मैं तो सरकार से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा हूं भाई मेरा डीएनए सैंपल लें और टेस्ट कराएं. अन्यथा मैं खुद पत्र लिख कर दूंगा भाई सैंपल क्यों नहीं लिया जा रहा है और क्यों टेस्ट नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भी मैं पत्र लिखूंगा कि मेरा डीएनए टेस्ट कराएं.

Last Updated : May 3, 2023, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details