गोड्डा: सेहत के लिए हमेशा सजग रहने वाले व सुबह-सुबह घंटों पसीना बहानेवाले झारखंड के तेज-तर्रार विधायक प्रदीप यादव जब मॉर्निंग वॉक में सड़क पर निकले तो ठीक नगर परिषद कार्यालय के पीछे कचरे का अंबार देखकर आग बबूला हो गए. फिर क्या था नगर परिषद अध्यक्ष व कार्यपालक अधिकारी का क्लास लगाते हुए सप्ताह भर में इसे हटाने का निर्देश दिया.
गोड्डा बस स्टैंड में कई महीनों से नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे पूरे शहर के कचरे का अंबार लगा हुआ था. ईटीवी भारत ने ये खबर भी चलाया था, शहर के बीच बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लेकिन नगर परिषद का इस तरप ध्यान नहीं गया. जब पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान ये नजारा देखा तो उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने तुरंत नगर परिषद के अधिकारी को बुलवाया और कड़ी फटकार लगाते हुए एक हफ्ते के अंदर कचरा नहीं हटाने पर आंदोलन व सड़क पर उतरने का अल्टीमेटम दे दिया.