झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: शहर के बीच कचरे का अंबार देखकर बिफरे विधायक प्रदीप यादव, जल्द हटाने का दिया निर्देश - पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव

गोड्डा बस स्टैंड के पास नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे पूरे शहर के कचरे का अंबार लगा हुआ था. विधायक प्रदीप यादव जब मॉर्निंग वॉक में सड़क पर निकले तो ठीक नगर परिषद कार्यालय के पीछे कचरे का अंबार देखकर आग बबूला हो गए. फिर क्या था नगर परिषद अध्यक्ष व कार्यपालक अधिकारी का क्लास लगाते हुए सप्ताह भर में इसे हटाने का निर्देश दिया.

mla-pradeep-yadav
प्रदीप यादव

By

Published : Oct 11, 2020, 5:29 PM IST

गोड्डा: सेहत के लिए हमेशा सजग रहने वाले व सुबह-सुबह घंटों पसीना बहानेवाले झारखंड के तेज-तर्रार विधायक प्रदीप यादव जब मॉर्निंग वॉक में सड़क पर निकले तो ठीक नगर परिषद कार्यालय के पीछे कचरे का अंबार देखकर आग बबूला हो गए. फिर क्या था नगर परिषद अध्यक्ष व कार्यपालक अधिकारी का क्लास लगाते हुए सप्ताह भर में इसे हटाने का निर्देश दिया.

देखें पूरी खबर

गोड्डा बस स्टैंड में कई महीनों से नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे पूरे शहर के कचरे का अंबार लगा हुआ था. ईटीवी भारत ने ये खबर भी चलाया था, शहर के बीच बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लेकिन नगर परिषद का इस तरप ध्यान नहीं गया. जब पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान ये नजारा देखा तो उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने तुरंत नगर परिषद के अधिकारी को बुलवाया और कड़ी फटकार लगाते हुए एक हफ्ते के अंदर कचरा नहीं हटाने पर आंदोलन व सड़क पर उतरने का अल्टीमेटम दे दिया.

ये भी पढ़ें-BJP ने दुमका से लुईस मरांडी और बेरमो से योगेश्वर महतो बाटुल को बनाया प्रत्याशी

धर्मोडीह में कचरा डंपिंग और वेस्ट मैनजमेंट के यंत्र लगाए गए हैं, लेकिन रास्ते के जमीन विवाद को लेकर अब तक काम शरू हुआ था. इस कारण शहर के बीचों-बीच कचरा डंप कराया जा रहा था. कचरा डंपिंग के कारण फूटपाथ दुकानदार बस स्टैंड से पलायन कर गए. इस पूरी घटनाक्रम में विधायक प्रदीप यादव नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डू मंडल व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा सबके अलग-अलग बोल दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details