झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर सोसायटी ने विधायक को किया सम्मानित - Bokaro news

बोकारो में हॉस्पिटल वेलफेयर सोसायटी (Private Hospital Welfare Society in Bokaro) ने विधायक विनोद सिंह को सम्मानित किया है. बोकारो सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना जीवन अधूरा है.

Private Hospital Welfare Society in Bokaro
बोकारो में प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर सोसायटी ने विधायक को किया सम्मानित

By

Published : Nov 30, 2022, 10:34 PM IST

बोकारोः झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड विधानसभा ने बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सिंह को उत्कृष्ट विधायक के खिताब से नवाजा था. विधायक विनोद सिंह बुधवार को बोकारो पहुंचे, जहां प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर सोसायटी (Private Hospital Welfare Society in Bokaro) की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ेंःविनोद सिंह चुने गए उत्कृष्ठ विधायक, बैठक के बाद हुई घोषणा

बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जीवन जीने का अधिकार हर एक व्यक्ति को है. लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के बिना जीवन अधूरा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरुकता नहीं है. लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा. इसमें आम लोगों के साथ साथ सरकार और प्रशासन की अहम भूमिका है.

देखें वीडियो

वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष की ओर से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के साथ-साथ आयुष्मान से जुड़े मुद्दे को विधायक के समक्ष प्रस्तुत किए. विधायक ने सोसायटी के मुद्दों से स्वास्थ्य सचिव को फोन पर अवगत कराया. स्वास्थ्य सचिव ने आश्वासन दिया कि शीघ्र समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details