बोकारो: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की सफलता पर चंदनकियारी चौक में सूबे के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में देश की जनता ने देश की नीति और रीति परिवर्तन के लिए वोट किया था. उन पांच वर्षो में नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास से देश भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलकर अंतोदय की भावना के साथ आगे बढ़ा. उक्त कार्यकाल में भारत की आन, बान और शान बढ़ी.
विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पिछले कार्यकाल देश की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा. भारत की इस ऐतिहासिक यात्रा में देश के हर समाज, हर वर्ग ने बखूबी से निभाया. यही कारण है कि भारत आज सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की राह पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए आर्टिकल 370 हो या फिर सदियों पुरानी संघर्ष के सुखद परिणाम राम मंदिर निर्माण या फिर आधुनिक व्यवस्था में रुकावट बना तीन तलाक कानून लागू कर मुस्लिम बहनों को जीने के लिए नए अधिकार देकर नरेंद्र मोदी ने मिसाल पेश की.