झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनसुनवाई से विधायक हुए नाराज, कहा- जनसुनवाई के नाम पर खानापूर्ति - सामाजिक अंकेक्षण टीम

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मनरेगा योजना का प्रखंड स्तरीय समाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस मौके पर चंदनकियारी विधायक ने जनसुनवाई से खास नाराजगी जाहिर की.

mla-amar-kumar-bauri-angry-due-to-public-hearing-in-bokaro
जनसुनवाई से विधायक हुए नाराज

By

Published : Feb 3, 2021, 10:39 PM IST

बोकारोःचंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मनरेगा योजना का प्रखंड स्तरीय समाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जहां वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 में विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण का अवलोकन किया गया. जिसमें चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को भी बुलाया गया था. जहां विधायक उपस्थित, तो हुए पर जनसुनवाई की प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर की. बाद में कुछ फाइल का अवलोकन करने के बाद सभागार से निकल गए.

जानकारी देते विधायक अमर कुमार बाउरी

विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यहां जनसुनवाई के नाम पर केवल सामाजिक अंकेक्षण की टीम कोरम पूरा कर रही है. जनसुनवाई जमीनी स्तर पर होना चाहिए. साथ ही कहा कि जनसुनवाई के कुछ ही पल में देखा गया कि यहां मनरेगा योजना में जो लेबर कार्ड और बैंक पासबुक मजदूर के पास रहना चाहिए. उस नियम को दरकिनार कर, वो वहां न होकर किसी व्यक्ति विशेष के पास ठेकेदारी प्रथा कायम करने के लिए थोक के भाव में जमा रहता है. साथ ही ऐसे फर्जी कार्ड धारकों से बैंक में आये पैसे का आंशिक रूप देकर बिचौलिया पूरा पैसा खा जाता है. जो मनरेगा कानून के नियम के विपरीत है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन

ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने सामाजिक अंकेक्षण टीम पर कहा कि जो जनसुनवाई जमीनी स्तर पर होना चाहिए, वो प्रखंड सभागर में हो रहा है. इस जनसुनवाई में न तो मजदूर मौजूद हैं और न ही ग्रामीण. केवल खानापूर्ति के नाम पर हुई जनसुनवाई है. इस मौके पर बीडीओ वेदवंती कुमारी, बीआरपी कुलदीप मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि निमाइलाल माहथा, बीपीओ दीपक कुमार, विकास कुमार प्रवीर मुखर्जी, दुर्गा चरण दे, राकेश मुखर्जी, रंजीत धर समिति अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details