बोकारोःचंदनकियारी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मनरेगा योजना का प्रखंड स्तरीय समाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जहां वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 में विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण का अवलोकन किया गया. जिसमें चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को भी बुलाया गया था. जहां विधायक उपस्थित, तो हुए पर जनसुनवाई की प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर की. बाद में कुछ फाइल का अवलोकन करने के बाद सभागार से निकल गए.
विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यहां जनसुनवाई के नाम पर केवल सामाजिक अंकेक्षण की टीम कोरम पूरा कर रही है. जनसुनवाई जमीनी स्तर पर होना चाहिए. साथ ही कहा कि जनसुनवाई के कुछ ही पल में देखा गया कि यहां मनरेगा योजना में जो लेबर कार्ड और बैंक पासबुक मजदूर के पास रहना चाहिए. उस नियम को दरकिनार कर, वो वहां न होकर किसी व्यक्ति विशेष के पास ठेकेदारी प्रथा कायम करने के लिए थोक के भाव में जमा रहता है. साथ ही ऐसे फर्जी कार्ड धारकों से बैंक में आये पैसे का आंशिक रूप देकर बिचौलिया पूरा पैसा खा जाता है. जो मनरेगा कानून के नियम के विपरीत है.