झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: बरमसिया विद्युत सब स्टेशन का विधायक अमर बाउरी ने किया उद्घाटन, हेमंत सरकार पर बरसे विधायक - बरमसीया विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन

बोकारो जिले में सोमवार को बरमसिया विद्युत सब स्टेशन का विधायक अमर बाउरी ने उद्घाटन किया. जहां विधायक ने हेमंत सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी वादे किए थे वो पूरा कर रही है.

mla-amar-bauri-inaugurated-barmasiya-electrical-substation-in-bokaro
बरमसीया विद्युत सब स्टेशन का विधायक अमर बाउरी ने किया उद्घाटन

By

Published : Aug 17, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 7:38 PM IST

बोकारो: जिले में सोमवार को पूर्व मंत्री भाजपा अनुसूचि जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने बरमसिया में विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने समारोह के दौरान कहा कि चंदनकियारी की जनता के लिए आज का दिन शुभ साबित हुआ है. एक तरफ लोग मां मनसा की पूजा उपवास कर रहे है, तो दूसरी तरफ चंदनकियारी की जनता को बरमसिया सब स्टेशन से बेहतर बिजली आपूर्ति प्रारंभ हुई.

बरमसिया विद्युत सब स्टेशन का का विधायक अमर बाउरी ने किया उद्घाटन


पिछली सरकार के वादे हो रहे पुरे
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य की पिछली सरकार के मुखिया रघुवर दास आज बधाई के पात्र हैं. उनके कार्यकाल में पूरे राज्य में जो पावर ग्रीड बनाए गए, वे पांच पावर ग्रीड को वर्तमान सरकार उद्घाटन कर रहे हैं. कहा कि पिछली सरकार के वादे आज पूरे हो रहे हैं. कहा कि भाजपा सरकार ने जो भी वादे किये थे वो पूरा कर रही है.


बरमसिया पावर ग्रिड का निर्माण कार्य
साथ ही विधायक ने बताया कि बरमसिया पावर ग्रिड का कुछ निर्माण कार्य अपूर्ण हैं, जो बहुत जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी. इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से भी बात हुई है. सचिव ने आश्वासन भी दिए हैं कि जल्द ही पावर ग्रीड़ एवं अन्य सब स्टेशन की निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे चालू कर दी जाएंगी. उन्होने राज्य में बिजली व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहले पिछली सरकार में जहां 18 घंटे बिजली मिलती थी. वहीं वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 8 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है, जिससे जन आक्रोश बढ़ रहा है.


इसे भी पढ़ें-बोकारो: रेलवे कॉलोनी से 1 युवक का शव बरामद, रविवार से था लापता


ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराईं, मुखिया संघ के अध्यक्ष देवाशीष सिंह, विभास महतो, लोकेश साहनी, कृपया नाथ मुखर्जी, रमन महथा,सुबोध चक्रवर्ती, अजित धर, निवारण सिंह चौधरी, प्रदीप मांझी, निमाई लाल महथा, राकेश माहथा, रंजीत सिंह उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 17, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details