बोकारो: चास मुफस्सिल थाना में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. लॉकडाउन का फायदा उठाकर मां बाप की गैरहाजिरी में सौतेले मामा ने ही भांजी के साथ लगातार तीन महीने तक दुष्कर्म किया. तीन महीने के बाद घर पहुंचे उसके पिता ने जब विरोध किया तो हथियार के बल पर मुंह बंद करने की धमकी दी. लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और हो हल्ला से ग्रामीणों के कानों तक पहुंची. दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों नें पकड़कर जमकर धुना फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता से बयान लिया और आरोपी युवक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
बोकारो में मामा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा - molestation with minor
बोकारो में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुना फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता से बयान लिया और आरोपी युवक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सपूत शहीद कुंदन ओझा पंचतत्व में विलीन, आखिरी दर्शन के लिए जुटा हुजूम
दरअसल, पीड़िता के पिता काम से पत्नी के साथ यूपी गए लॉकडाउन की वजह से वहीं पर फंस गए. इस कारण पहली पत्नी की बेटी को मामा घर में रख दिया. इस कारण दो बच्चे दूसरी पत्नी के मायके बकरीद अपने मामा अब्दुल कलाम के साथ चल गए. इसी दरम्यान दूसरी पत्नी के भाई ने पहली पत्नी की बेटी को कुंजी से यह कहकर लेने गया कि अपने छोटे भाई बहन की देखभाल करनी है. घर पहुंचने के बाद मामा ने भांजी के साथ जबरदस्ती की और उसकी वीडिया बना ली. उसके बाद रोजाना ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा. लॉकडाउन टूटने के बाद पीड़िता के मां बाप घर वापस आए. आने के बाद सभी क्वॉरेंटाइन में चले गए. क्वॉरेंटाइन से निकलने के बाद जब बच्चों को वापस घर बुलाया तो बड़ी बेटी ने रोते हुए आपबीती सुनाई.