झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Rape In Bokaro: बोकारो में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, किशोर पर लगा रेप का आरोप - बोकारो न्यूज

बोकारो में एक नाबालिग लड़की से रेप हुआ है. लड़की ने रेप का आरोप एक नाबालिग लड़के पर लगाया है. वहीं पुलिस ने नाबालिग लड़के को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. साथ ही लड़की का मेडिकल कराया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-March-2023/jh-bok-02-minorrapedminor-10031_10032023154506_1003f_1678443306_63.jpg
concept Image

By

Published : Mar 10, 2023, 4:57 PM IST

बोकारो:बोकारो सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास खाली आवास में एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोप एक नाबालिग लड़के पर लगाया गया है. वहीं पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है. वहीं मामले में शुक्रवार को किशोर को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-हैवानियत: 6 साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म

होली के दिन हुई घटनाःघटना होली की शाम यानी आठ मार्च की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बंद पड़े आवास में दोनों को देखकर आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बताया जाता है कि नाबालिग लड़की होली के दिन दोपहर से घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उसकी मां और परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जानकारी नहीं मिलने पर अंत में थाना पहुंची तो लड़की को थाना में पाया गया. वहीं लड़की ने मां को आपबीती सुनायी और किशोर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया.

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीःवहीं पीड़िता की मां का आरोप है कि किशोर उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इधर, लड़की का मेडिकल जांच कराए जाने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं आरोपी किशोर का कहना है कि वह लड़की को पहले से जानता है. उसे दुष्कर्म के केस में फंसा दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details