बोकारोः जारंगडीह रेलवे साइडिंग में ट्रेन से कट कर नाबालिग की मौत, जांच में जुटी पुलिस - बोकारो में ट्रेन से कटकर नाबालिग की मौत
बोकारो जिले में गुरुवार को खाली रेलवे रैक से कटकर एक 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
बोकारोःजिले के थर्मल थाना क्षेत्र में सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में कोयला लदाई के लिए जा रही ट्रेन से कटकर एक 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. शव की पहचान जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के मांझी टोला निवासी शम्भु राय के पुत्र सावन कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-युवक का एटीएम लेकर साइबर अपराधी निकालते थे ठगी का पैसा, चार गिरफ्तार, 4 फरार
14 वर्षीय नाबालिग की मौत
गुरुवार को जिले के थर्मल थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक 14 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची बोकारो थर्मल पुलिस जांच में जुट गई. फिलहाल इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना हैं कि वह खुद भी नहीं समझ पा रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ की ऐसी घटना हो गई. वहीं, आस-पास के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. घटना के संबंध में फिलहाल कुछ भी बताया नहीं जा सकता है, लेकिन प्रथम दृष्टि से यह मामला आत्महत्या का प्रतित होता है. वहीं, घटना की जानकारी जीआरपी थाना गोमिया को भी दे दी गई है.