बोकारो:जिले में चास थाना क्षेत्र के अंसारी मोहल्ला (बड़कुल्ही) मंदिर के पास करंट लगने की वजह से एक 17 वर्षीय लड़के की दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिनका इलाज शहर के बोकरो जनरल अस्पताल में किया जा रहा है. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब कांवर यात्रा में सेवा देकर मालवाहक अपने वाहन में घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है. इसको लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:Dhanbad Father Son Died: फर्ज निभाते हुए बेटे ने गंवा दी जान, पिता पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत
जानकारी के मुताबिक सभी युवक दामोदर नदी से चिड़का धाम जल चढ़ाने गए, कांवरियों की सेवा करने के लिए बेड़नी मोड़ में अपना शिविर लगाए हुए थे. इनके पास एक साउंड बॉक्स लगी एक ट्रॉली भी थी, जिसे ऑटो खींचा जा रहा था. सोमवार सुबह पांच बजे ऑटो की छत पर सवार होकर ये लोग अपने घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही ये लोग बड़कुल्ही के पास पहुंचे तो सभी लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में 17 वर्षीय रोहित कुमार बाउरी की मौके पर मौत हो गई और विजय कांडू, लक्ष्मण बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
इस हादसे के बाद भाजपा विधायक बिरंची नारायण घायलों का हाल-चाल लेने बोकारो के जनरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया और उचित मुआवजा देने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय जाकर जर्जर तार बदलने की बात कही थी. लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण आज इस हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई.