बोकारोः चंदनकियारी के चंद्रा कॉलेज में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पहुंचे. उन्होंने बीजेपी सरकार की प्रशंसा के पुल बांधते हुए कहा कि सरकार हमेशा गरीबों की हित के लिए काम करती है. कभी भी सरकार ने जाति और समुदाय से भेदभाव नहीं किया. सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है.
मंत्री सीपी सिंह ने 65 पार करने का किया दावा
उन्होंने लोगों को बीजेपी सराकर के कार्यों को बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरे झारखंड में कमल खिलाएगी और 65 पार लक्ष्य पर खरी उतरेगी. जनता का विश्वास ये साबित कर रहा है कि दुनिया की कोई ताकत बीजेपी को हरा नहीं सकती. उन्होंने जनता से अमर कुमार बाउरी को जिताने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अमर कुमार बाउरी के वोटों की संख्या को देखकर यह कह सकते हैं कि विधानसभा चुनाव में यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.
महिला सशक्तिकरण पर जोर
वहीं, दूसरी ओर विधायक अमर कुमार बाउरी ने सम्मेलन में कहा कि साल 2014 से पहले राज्य में अस्थिर सरकार रहने से लूट-पाट और भ्रष्टाचार हावी था. जब जिस सरकार को मौका मिला उसने जनता को लूटा. यहां तक कि गरीबों को मिलने वाली इंदिरा आवास योजना की राशि का बंदरबांट कर लिया जाता था. आज वर्तमान सरकार के बदौलत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गारीबों को निर्माण राशि सीधे उनके खाते में भेजे गए हैं. इसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार ने महिलाओं को गैस सिलेंडर और चूल्हा देकर सम्मान देने का काम किया है. वहीं, मातृ शक्ति को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के उद्देश्य से सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण भी की जा रहा है.