झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक बार फिर झारखंड में खिलेगा कमलः मंत्री सीपी सिंह - लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे मंत्री सीपी सिंह

चंदनकियारी में लाभार्थी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मंत्री सीपी सिंह, जहां उन्होंने बीजेपी सराकर की तारीफों के पुल बांधे. वहीं, विधायक अमर कुमार बाउरी और सासंद पशुपति नाथ सिंह ने लोगों को सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए वोट की अपील की.

लाभार्थी सम्मेलन में सीपी सिंह

By

Published : Oct 30, 2019, 10:14 PM IST

बोकारोः चंदनकियारी के चंद्रा कॉलेज में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पहुंचे. उन्होंने बीजेपी सरकार की प्रशंसा के पुल बांधते हुए कहा कि सरकार हमेशा गरीबों की हित के लिए काम करती है. कभी भी सरकार ने जाति और समुदाय से भेदभाव नहीं किया. सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की बात करती है.

देखें पूरी खबर

मंत्री सीपी सिंह ने 65 पार करने का किया दावा
उन्होंने लोगों को बीजेपी सराकर के कार्यों को बताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरे झारखंड में कमल खिलाएगी और 65 पार लक्ष्य पर खरी उतरेगी. जनता का विश्वास ये साबित कर रहा है कि दुनिया की कोई ताकत बीजेपी को हरा नहीं सकती. उन्होंने जनता से अमर कुमार बाउरी को जिताने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अमर कुमार बाउरी के वोटों की संख्या को देखकर यह कह सकते हैं कि विधानसभा चुनाव में यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.

महिला सशक्तिकरण पर जोर
वहीं, दूसरी ओर विधायक अमर कुमार बाउरी ने सम्मेलन में कहा कि साल 2014 से पहले राज्य में अस्थिर सरकार रहने से लूट-पाट और भ्रष्टाचार हावी था. जब जिस सरकार को मौका मिला उसने जनता को लूटा. यहां तक कि गरीबों को मिलने वाली इंदिरा आवास योजना की राशि का बंदरबांट कर लिया जाता था. आज वर्तमान सरकार के बदौलत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गारीबों को निर्माण राशि सीधे उनके खाते में भेजे गए हैं. इसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार ने महिलाओं को गैस सिलेंडर और चूल्हा देकर सम्मान देने का काम किया है. वहीं, मातृ शक्ति को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के उद्देश्य से सखी मंडल के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण भी की जा रहा है.

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड अफसरों को टिकट नहीं मिलना चाहिए, पार्टी में काबिल कार्यकर्ताओं की कमी नहीं: सूरज मंडल

इसके अलावा विधायक ने चंदनकियारी में विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि चंदनकियारी में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पावरग्रीड का निर्माण किया है, जिसके बाद बरमसिया, मानपुर, मामरकुदर समेत 5 विद्युत सबस्टेशन बनाए गए और आजादी के 7 दशक बाद 65 गांवों में बिजली पंहुचाया गया है. खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, मनोरंजन के लिए अटल स्मृति पार्क और वर्षो से चुनावी मुद्दा को खत्म कर गुवाई बराज योजना को धरताल पर उतारा गया है. इसके अलावा चंदनकियारी में सड़कों का जाल बिछाया गया है, जिसे देखकर विपक्ष परेशान होकर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने जनता से कहा कि उन्हें किसी की बातों में नहीं आना है, उन्हें अपना कीमती वोट हकदार को ही देना है.

योजनाओं का लिया जायाजा
इनके साथ ही सांसद पशुपति नाथ सिंह ने सम्मेलन के जरिए जनता से बातचीत कर पता किया कि सभी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है कि नहीं, जिसमें महिलाओं ने सांसद के पक्ष में जवाब दिया. वहीं, सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में देश और प्रदेश के हर व्यक्ति तक सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details