बोकारो: झारखंड में बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. बेरमो उपचुनाव में जिन प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया उनमें भाजपा, कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी अनूप के बैंक में जमा है 42 हजार
कांग्रेस प्रत्याशी जयमंगल सिंह ने नामांकन पत्र के साथ अपना जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसके अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता नन मैट्रिक है. उसके अलावा उनके पास मास कम्युनिकेशन और डेयरी फार्मिंग की डिग्री भी है, जिसे नामांकन प्रपत्र में दर्शाया नहीं गया है. उनके पास तीन गाड़ी है. इसकी कीमत लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपये है. वहीं, उनके पास मौजूद सोने-चांदी की कीमत लगभग 35 लाख है. इस तरह उनके पास कुल संपत्ति लगभग एक करोड़ 73 लाख की है. उनके बैंक खातों में लगभग 42 हजार रुपये जमा है, जबकि उनका इंश्योरेंस 4 लाख 50 हजार का है. उनके पास पैतृक संपत्ति भी है. उसके अलावा उनके पास जितनी जमीन है उसकी कीमत लगभग दो करोड़ 35 लाख है.
88 लाख की जमीन के मालिक हैं भाजपा प्रत्याशी