झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज का तोहफा, हेमंत सरकार ने शुरू की कोशिश - रांची नेपाल हाउस

बोकारो जिले को जल्द ही एक मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिल सकता है. इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.

medical college may soon open
medical college may soon open

By

Published : Jun 29, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 5:27 PM IST

बिरंची नारायण, बीजेपी विधायक

बोकारो: अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही बोकारो जिले को एक मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिल जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी को लेकर बुधवार को प्रपोजल तैयार करने वाली एजेंसी डीडीएफ कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने रांची के नेपाल हाउस में समन्वय समिति के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया.

ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 से बढ़कर 704 हुई, इस वर्ष रिकॉर्ड 52 नए कॉलेज

प्रेजेंटेशन के दौरान बैठक में समन्वय समिति सदस्य और बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण भी शामिल हुए. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, डेवलपमेंट कमिश्नर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए और प्रेजेंटेशन देखा. जिस मेडिकल कॉलेज के बारे में रूपरेखा रखी गई, उस अस्पताल में सोलर सिस्टम और पावर हाउस का भी निर्माण किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज के लिए बोकारो स्टील प्रबंधन (सेल) ने सेक्टर 12 मुख्य सड़क के किनारे 25 एकड़ जमीन राज्य सरकार को उपलब्ध कराई है.

बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने बताया कि जो प्रेजेंटेशन दिया गया है वह काफी सकारात्मक रहा. कुछ त्रुटियां हैं जिसे दूर करने के लिए कहा गया है, ताकि डेवलपमेंट कमिश्नर एक हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री के समक्ष इस प्रस्ताव को रख सकें. उन्होंने बताया कि यह प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज झारखंड का सबसे अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज होगा.

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर नामांकन होगा और 500 बेड का अस्पताल होगा. विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से चिकित्सकों की कमी है, ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह है कि राज्य में अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले जाएं ताकि जो भी स्वास्थ्य समस्याएं हैं उसे दूर किया जा सके.

Last Updated : Jun 29, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details