बोकारो:शारदीय नवरात्रिकी शुरुआत 15 अक्टूबर से शुरू हो रही. उसके बाद दीपावली-छठ आदि जैसे पर्व नजदीक हैं. त्योहार को लेकर दुकान-मकान आदि के रंग रोगन की तैयारी और सजावट करने में लोग व्यस्त हैं. वहीं दूसरी तरफ सिटी सेंटर से बीजीएस जाने वाली मुख्य सड़क पर बीएसएल द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद लगभग दो दर्जन से अधिक परिवार खुले आसमान के नीचे रात काटने को विवश हो गए हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान की वजह से वो बेघर हो गए.
ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, एसपी ने शहर में किया औचक निरीक्षण
कुछ समय मिलना चाहिए था:खुले में आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश लोगों का कहना है कि अभियान के पहले उन्हें कुछ समय मिलना चाहिए था. ताकि वह अपना कहीं और ठिकाना खोज लेते और रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर लेते. महिलाओं ने बताया कि वे लोग वर्षों से बाहर रह रहे हैं. आज बेघर हो गए हैं. कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खुले आसमान के नीचे रहना उनकी मजबूरी बन गई है.
काम नहीं आया विधायक का आश्वासन:अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण एटवाल कॉलोनी के घरों में चूल्हे तक नहीं जले. महिलाओं ने बताया कि झोपड़पट्टी के लोग बोकारो विधायक बिरंची नारायण के पास भी कॉलोनी बचाने के लिए गए थे. उन्होंने भी घर नहीं तोड़े जाने का आश्वासन दिया था लेकिन घर नहीं बच पाया.
बीएसएल एक्शन मोड में आ गया:गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बीएसएल की अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने वाली टीम एटवाल कॉलोनी में बना रहे संरचना को गिराने गई थी. जहां झोपड़पट्टी वालों ने टीम पर पथराव कर दिया था. जिसमें लैंड एंड रेवेन्यू के जीएम एके सिंह समेत तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे. तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. उसके बाद बीएसएल एक्शन मोड में आ गई और गुरुवार रात को मुख्य सड़क से 20 मीटर अंदर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अवैध रूप से बने एटवाल कॉलोनी की झोपड़ी और घरों को ध्वस्त कर दिया.
महाप्रबंधक ने दी जानकारीः शुक्रवार दिन में भी अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी रहा. कार्रवाई की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक ए के सिंह ने कहा कि यह अतिक्रमण सर्विस लेन में किया गया था, जिसके कारण नगरवासियों को सर्विस देने में परेशानियां हो रही थी, जिसके चलते यह अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे से 20 मीटर तक सर्विस लेन है लिहाजा 25 मीटर तक अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. इस काम में हमें लोगों का सहयोग भी चाहिए, जिससे हम सुचारू रूप से बिजली और पानी सहित समुचित व्यवस्था जो मिलनी चाहिए वह दे सकें.